Samsung की F-सीरीज़ में नया स्मार्टफोन – Galaxy F56 5G आज भारत में लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस फोन को चुपचाप बाज़ार में उतार दिया, हालांकि इसका टीज़र सामने आया था, लेकिन किसी लॉन्च डेट या इवेंट की घोषणा नहीं की गयी। ये F-सीरीज़ का सबसे पतला (7.2mm) फोन है। इसमें आपको 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 6 साल तक एंड्रॉइड व सिक्योरिटी अपडेट जैसे दमदार फीचर मिलेंगे।
ये पढ़ें: Galaxy Z Flip 7 FE की कीमतें लीक, क्या सस्ते Flip वाला सपना टूट जाएगा?
Samsung Galaxy F56 5G कीमतें और उपलब्धता
Galaxy F56 5G दो स्टोरेज विकल्पों में आया है और इसे आप आज से ही हरे और बैंगनी रंगों में खरीद पाएंगे। फोन पर बैंक ऑफर के साथ 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
- 8GB + 128GB – 25,999 रुपए
- 8GB + 256GB – 28,999 रुपए

Samsung Galaxy F56 5G स्पेसिफिकेशन
F56 5G में आपको 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। इस स्क्रीन में Vision Booster फीचर व सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ भी मौजूद है। ये फोन ओक्टा कोर Exynos 1480 प्रोसेसर पर काम करता है, जो कि एक भरोसेमंद प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 5,000 mAh की बैटरी है, जो कि अब एक स्टैण्डर्ड साइज़ है। ये बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा की बात करें तो, इसमें आपको 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा Android 15 आधारित One UI 7 पर चलने वाले इस फोन में आपको Galaxy AI के सभी फीचर तो नहीं, लेकिन कई उपयोगी AI टूल मिलेंगे, जैसे – Object Eraser, Edit Suggestions, इत्यादि।
ये पढ़ें: 100 Zeros के साथ Google की फिल्मी दुनिया में एंट्री – जानें क्या है ये नया मास्टरप्लान
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।