Samsung Galaxy S24 FE आज, 26 सितम्बर को लॉन्च होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही इसकी कीमतें सामने आ गयीं हैं। हालांकि कंपनी के लॉन्च करने से पहले ही एक रिपोर्ट सामने आयी है, जिसके अनुसार इसे गलती से वेबसाइट पर प्री – आर्डर के लिए लिस्ट कर दिया। इस लिस्टिंग में इस फ़ोन की कीमत भी लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही सामने आ गयी। और हैरानी ये है कि इस बार ये Fan Edition अपने प्रीडिसेस्सर यानि Galaxy S23 FE से महंगा है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy M55s की धमाकेदार एंट्री, M55 के शानदार फीचर्स अब आपके बजट में
ये है नए Samsung Galaxy S24 FE की कीमत

इस लिस्टिंग के दौरान इस फ़ोन की अमरीकी कीमतें गलती से सामने आ गयी। Samsung US की वेबसाइट पर लिस्ट हुए Galaxy S24 FE की कीमतों के साथ तस्वीर में इसके डिज़ाइन की डिटेल भी थीं, जिनके साथ इसका पेज लाइव हुआ और फ़ोन प्री – आर्डर के लिए आ गया। हालांकि कंपनी ने अब इस पेज को डिलीट कर दिया है। Winfuture ने सबसे पहले इस लिस्टिंग को देखा और इनकी रिपोर्ट के अनुसार इस नए S24 FE की कीमत $649.99 (लगभग 54,000 रुपए) होगी। लेकिन ये इसके बेस वैरिएंट की कीमत है, जिसमें आपको 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी, वहीँ हाई – एन्ड मॉडल $709.99 (लगभग 59,000 रुपए) का होगा जिसमें 8+256GB स्टोरेज आएगी। अगर आप गौर करें तो ये कीमतें Galaxy S23 FE के मुकाबले में $50 (लगभग 4,200 रुपए) ज़्यादा हैं।
ये पढ़ें: एप्पल को पीछे छोड़ सैमसंग लाया नयी क्रांति: अब डिस्प्ले फोल्ड नहीं, रोल होगी
सामने आये स्क्रीनशॉट में इस फ़ोन के कैमरा डिटेल भी हैं, जिनके अनुसार रियर पैनल पर 50 + 12 + 8 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा। वहीँ फ्रंट पर 10MP का कैमरा होगा। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फ़ोन नीले, ग्रे और हल्के हरे रंगों में आ सकता है। इसके अलावा इसमें Exynos 2400e प्रोसेसर, फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले जैसे फ़ीचर आएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































