Samsung ने Galaxy Unpacked July 2025 इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज़ पेश की है, और इस बार सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है – Galaxy Z Fold 7 ने। पिछले कुछ सालों में Fold सीरीज़ में धीरे-धीरे बदलाव होते रहे, लेकिन Galaxy Z Fold 7 के साथ Samsung ने अपनी फोल्डेबल टेक्नोलॉजी को एक नए मुकाम पर पहुँचा दिया है। ये न सिर्फ अब तक का सबसे पतला और हल्का Fold है, बल्कि इसमें दी गई मज़बूती और AI features इसे बाकी सभी से अलग भी बनाते हैं। आइये इसके स्पेसिफिकेशन और भारत में इसकी कीमतों के बारे में जानते हैं।
Galaxy Z Fold 7 का डिज़ाइन ऐसा जो दिल जीत ले

मान लीजिए आपके हाथ में एक फोन है जो फोल्ड होने पर एक चॉकलेट बार जितना पतला लगे, और खुलने पर एक मिनी टैबलेट बन जाए, कुछ ऐसा ही है Fold 7।
इस फोन की मोटाई सिर्फ 8.9mm है और खुलने पर मात्र 4.2mm, यानि हाल ही में आये Galaxy S25 Edge भी काफी पतला। साथ ही इसका वज़न भी केवल 215 ग्राम है, यानि ये Galaxy S25 Ultra से भी हल्का है।
Samsung ने इसे इतना पतला और हल्का बनाने के लिए Titanium backplate, Gorilla Glass Ceramic 2, और Armor FlexHinge जैसी टॉप-टियर मटीरियल्स का इस्तेमाल किया है। साथ ही जो क्रीज़ पहले काफी इरिटेट (परेशान) करती थी, उसे भी इस बार स्मार्ट हिन्ज डिज़ाइन से काफी हद तक कम किया गया है।
बड़ी और बेहतर डिस्प्ले

Fold 7 की सबसे खास बात ये है कि अंदर और बाहर दोनों स्क्रीन पहले से बड़ी और ज़्यादा ब्राइट हैं। इसमें 8-इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो HDR10+ सपोर्ट, 2600 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आयी है। इस स्क्रीन पर पार एडिटिंग, गेमिंग, मल्टीटास्किंग सब कुछ आसानी से कर सकते हैं। वहीँ इसकी कवर डिस्प्ले 6.5-इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन है।
इस बार अंदर की स्क्रीन पर Under Display Camera को हटाकर एक 10MP पंच-होल सेल्फी सेंसर दिया गया है, जिससे आप अब बेहतर सेल्फी ले सकेंगे।
200MP कैमरा अब Fold में

कैमरे की बात करें तो, इस बार Galaxy Z Fold 7 में Z Fold सीरीज़ का पहला 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर भी है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x स्पेस ज़ूम में भी फोटो कैप्चर कर सकता है। स्पेसिफिकेशन के अनुसार, इस बार कैमरा भी काफी अच्छा होने वाला है, लेकिन वास्तव में इसकी परफॉरमेंस कैसी है, ये हम आपको टेस्टिंग के बाद ही बता पाएंगे।
Galaxy AI
Fold 7 का सॉफ्टवेयर भी उतना ही स्मार्ट है जितना इसका हार्डवेयर। इसमें Android 16 बेस्ड नया One UI 8 है, जो जो खासतौर पर फोल्डेबल स्क्रीन के लिए डिज़ाइन किया गया है और Galaxy AI के साथ आता है। इसमें Photo Assist के साथ आप अपने फोटो एडिट करने के लिए AI की मदद से ऑब्जेक्ट्स हटा सकते हैं, उन्हें मूव कर सकते हैं या उनके एंगल भी बदल सकते हैं। Generative Edit के ज़रिए पास में चलते हुए लोगों को हटाना अब सिर्फ एक क्लिक की बात है। इसके अलावा Audio Eraser और Gemini Live जैसे फीचर भी हैं।
इसके अलावा सिक्योरिटी फीचरों में Knox Enhanced Encrypted Protection (KEEP) और post-quantum cryptography भी दिए गए हैं।
फोन के अंदर है Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट, जो इस वक्त Android वर्ल्ड का सबसे तेज़ प्रोसेसर है। इसके साथ 12GB या 16GB RAM और 256GB से लेकर 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। बैटरी वही पुरानी 4400mAh की है, लेकिन इसमें 25W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
Snapdragon 8 Elite for Galaxy के साथ मिलेगी बेहतरीन परफॉरमेंस

Fold 7 में है Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट, जो अभी तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर है। इसके साथ 12GB या 16GB रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे।
परफॉरमेंस को लेकर आपको कोई शिकायत नहीं होगी, लेकिन बैटरी को लेकर ज़रूर होगी। बैटरी अब भी 4400mAh की है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है, साथ में 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी है।
हालांकि एक चीज़ जो Fold 7 में इस बार नहीं है, वो है S Pen का सपोर्ट। ये थोड़ा अजीब ज़रूर है, लेकिन Samsung ने जानबूझकर इस फैसले को लिया है। पुराने Fold यूज़र्स को पता है कि S Pen के साथ बहुत सी झंझटें थीं, जैसे अलग पेन, मोटा केस, कवर स्क्रीन पर सपोर्ट की कमी।
कीमतें व उपलब्धता (Samsung Galaxy Z Fold 7 price)
Fold 7 की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है और ये Blue Shadow, Silver Shadow, Jetblack और ऑनलाइन एक्सक्लूसिव Mint कलर में उपलब्ध है। प्री-ऑर्डर अभी से शुरू हो चुके हैं और सेल 25 जुलाई से होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।