Elon Musk की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस Starlink भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने आखिरी पड़ाव को भी पूरा कर लिया है, और Indian National Space Promotion and Authorisation Centre (IN-SPACe) द्वारा कंपनी को अप्रूवल भी मिल गया है। अब जल्द ही ये सर्विस भारत में शुरू हो जाएगी, जिससे यूजर्स को काफी तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी और कनेक्टिविटी की समस्या भी खत्म हो जाएगी। आगे इससे जुड़ी सभी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: OTT Release This Week 7 जुलाई से 13 जुलाई तक धूम मचाएगी ये फिल्में
Starlink को मिली मंजूरी
भारत के स्पेस रेगुलेटर द्वारा 8 जुलाई, 2025 को Starlink को भारत में अपनी नॉन इंडियन GSO और NSGO सैटेलाइट उपग्रह द्वारा ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने की अनुमति दे दी है, जिसमें विष कर Starlink Gen 1 समूह शामिल है। इसकी जानकारी IN-SPACe वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी को ये अनुमति 7 जुलाई, 2030 तक के लिए ही मिली है।
इसी के साथ कंपनी के लिए निर्देश भी जारी लिए गए हैं, कि गेटवे बीम के लिए, कंपनी को 27.5–29.1 GHz और 29.5–30 GHz के अपलिंक बैंड, और 17.8–18.6 GHz और 18.8–19.3 GHz के डाउनलिंक बैंड में, दाएँ और बाएँ दोनों वृत्ताकार ध्रुवीकरण का उपयोग करते हुए संचालन करना होगा। वहीं उपयोगकर्ता बीम के लिए, स्वीकृत बैंड में 14.0–14.5 GHz अपलिंक (LHCP) और 10.7–12.7 GHz डाउनलिंक (RHCP) उपयोग किया जाएगा।
सरकार से स्पेक्ट्रम हासिल करना होगा
पहले कंपनी ने दूरसंचार विभाग(DoT) द्वारा ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन (जीएमपीसीएस) लाइसेंस हासिल किया और अब Indian National Space Promotion and Authorisation Centre (IN-SPACe) द्वारा कंपनी को अप्रूवल भी मिल गया है।
इसके बाद अब कंपनी को सरकार से स्पेक्ट्रम हासिल करना होगा। इसी के साथ अन्य चीजें जैसे, ज़मीनी बुनियादी ढाँचा स्थापित करना, परीक्षणों और जाँचों के ज़रिए राष्ट्रीय सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुपालन का प्रदर्शन करना, और देश भर में कम से कम तीन गेटवे स्टेशन स्थापित करने जैसे काम करना होंगे।
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने भारत में वीसैट प्रदाताओं के साथ हाथ मिला लिया है, और इसके लिए डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब जल्द ही कंपनी अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को भारत में शुरू कर सकती है। हालांकि, कीमत की जानकारी सटीक रूप से सामने नहीं आयी है।
ये पढ़ें: Motorola ने लॉन्च कर दिया 20,000 रूपये से कम कीमत में दमदार फोन
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।