Subsidy on Solar: अब किसानों की मौज होने वाली है, क्योंकि खेती के दौरान सबसे ज्यादा राहत देने वाले सोलर पंप्स पर किसानों को 90% तक की सब्सिडी मिलने वाली है, जिससे लगभग 3 लाख की कीमत वाला सोलर पंप भी किसान 30 हजार रुपए में खरीद पाएंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: आप भी नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक, अभी वजह जान लें
Subsidy on Solar: मिलेगी 90% की सब्सिडी
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत सोलर पंप पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिसमें किसानों को 90% तक की सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आधिकारिक लिंक भी लॉन्च कर दी गई है। इस योजना के तहत 5 हॉर्स पॉवर से लेकर 10 हॉर्स पॉवर तक के सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी।
इसी के साथ किसान HP का सोलर पावर पंप मात्र 30 हजार रुपये में, 4.15 लाख रुपये का 7.5 HP का पंप 41 हजार रुपये में और 10 HP को सोलर पावर पंप 58 हजार रुपये में खरीद पाएंगे। इस योजना का उद्देश्य किसानों को कम लागत में सिंचाई के लिए जल की सुविधा प्रदान करना है।
यहां कर पाएंगे आवेदन
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है, और जो भी किसान इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो इसकी आधिकारिक लिंक https://cmsolarpump.mp.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए, और किसान की श्रेणी में आना चाहिए। इसके अतिरिक, उसके पास किसान कार्ड होना चाहिए, उसका आधार कार्ड बना होना चाहिए, और आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
ये पढ़ें: AI से पैसे कमाने के 5 तरीके, जिनसें लोग कमा रहे लाखों रूपए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।