TECNO ने 11 सितम्बर को अपना नया 5G फ़ोन TECNO POVA 6 NEO 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन को कई शानदार AI फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है., कि 5 साल उपयोग करने के बाद भी इसमें आपको लेग फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। फ़ोन को MediaTek Dimensity 6300 SoC के साथ पेश किया गया है। आगे TECNO POVA 6 NEO 5G स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
TECNO POVA 6 NEO 5G कीमत और उपलब्धता
इस फ़ोन को 2 स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 6GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रूपए है, और 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 14,999 रूपए खर्च करना होंगे। फ़ोन को Azure Sky, Midnight Shadow और Aurora cloud इन तीन रंगों में पेश किया गया है। फ़ोन की बिक्री 14 सितम्बर से Amazon ईकॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी।
इसकी खरीदी पर आपको 1000 रूपए का बैंक डिस्काउंट मिलेगा, और इसके अतिरिक्त 1000 रूपए का एक्सचेंज बोनस अलग से दिया जायेगा। कंपनी इसके साथ में 6,271 रूपए की कीमत के OTTPlay सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है, जिसमें SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play, और Fancode जैसे 27 OTT शामिल होंगे।
TECNO POVA 6 NEO 5G स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, फ़ोन MediaTek Dimensity 6300 6nm चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और HiOS 14.5 लेयर के साथ Android 14 पर रन होता है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Arm Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। फ़ोन में 8GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाती है।
इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल कैमरा और AI लेंस दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है और 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA / NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C, और NFC जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं। पानी से बचाव के लिए इसमें आपको IP54 रेटिंग की सुरक्षा मिल जाती है।
इतना ही नहीं।, इसमें AIGC portrait, AI cutout, AI magic eraser, AI Artboard, AI wallpaper, और Ask AI जैसे कई शानदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है। फ़ोन का साइज 165.4 x 76.8 x 7.8mm और वजन 192.3g है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।