आपको भी पंचायत और गुल्लक जैसी वेब सीरीज़ देखना पसंद है, जिनमें ड्रामा और कॉमेडी के साथ साथ थोड़ा सा इमोशनल तड़का भी होता है, तो आपको ये कॉमेडी सिरीज़ भी काफी पसन्द आयेगी, जिसे अलग तरीके से OTT पर पेश किया गया है। इतना ही नहीं, सिरीज़ को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है, जिससे इसने IMDb पर भी अच्छी रेटिंग हासिल की है, आगे इस कॉमेडी सिरीज़ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Vivo T4R 5G इस तारीख को मचाएगा भारत में धूम, होगा भारत का सबसे स्लिमेस्ट क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले फोन
कॉमेडी सिरीज़ की कहानी क्या है?
इस सिरीज़ को खास उन युवाओं के लिए बनाया गया है, जो अपने भविष्य के बारे में सोचना शुरू करते हैं, और उसी के अनुसार एक सही स्ट्रीम पकड़ के उसकी पढ़ाई में लग जाते हैं। सिरीज़ कोटा में पढ़ने वाले IIT स्टूडेंट्स के जीवन पर आधारित है, कि कैसे उन पर इतना ज्यादा दबाव रहता है, और इस बीच वें इन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने व्यक्तिगत जीवन में खट्टे-मीठे पलों को जीते हैं। पढ़ाई के साथ साथ उनके जीवन में आने वाले दोस्त और प्यार भी जरूरी होते हैं, और कैसे कठिन परिस्थितियों में भी खुद को संभाला जाता है, ये ही सब इस सिरीज़ में दिखाया गया है। इस सिरीज़ में आपको ड्रामा के साथ साथ भरपूर कॉमेडी भी देखने को मिलेगी, और यदि आप भी एक स्टूडेंट हैं, तो इस सिरीज़ से रिलेट कर पाएंगे।
सिरीज़ में किसे कास्ट किया गया है?
इस सिरीज़ में आपको कुछ जाने पहचाने चेहरे नजर आएंगे, जिन्हें आप पंचायत जैसी अन्य वेब सीरीज़ में देख चुके हैं। दरअसल, इस सिरीज़ में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रेवती पिल्लई, आलम खान, अहसास चन्ना, नवीन कस्तूरिया और उर्वी सिंह को लीड रोल में कास्ट किया गया है।
कॉमेडी सिरीज़ को IMDb पर 9 की रेटिंग मिली है
ये एक कॉमेडी सिरीज़ है, जिसमें आपको ह्यूमर और ड्रामा देखने को मिलेगा, साथ ही दोस्ती और प्रेम की परिभाषा को भी अच्छे से समझाया है। शानदार कहानी और एक्टिंग की वजह से इसे काफी पसंद किया गया है, और इस सिरीज़ को IMDb पर 9 की रेटिंग मिली है।
कहां देखें?
हम बात कर रहे हैं, “Kota Factory” वेब सीरीज़ की जो आपको काफी पसंद आयेगी। हालांकि, इसकी खास बात है, कि इसे ब्लैक एंड व्हाइट में पेश किया गया है, लेकिन फिर भी ये आपको बोर नहीं होने देगी। इस वेब सीरीज़ को आप Netflix पर देख सकते हैं। ये सिरीज़ 2019 में आयी थी और अभी तक इसके 3 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं।
ये पढ़ें: ये नए Instagram फीचर्स बढ़ाएंगे सोशल मीडिया पर बच्चों की सुरक्षा, माँ बाप भी अभी जान लें
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।