एक बात तो आप भी मानेंगे, कि horror movies experience किसी एडवेंचर से कम नहीं होता। ये वो ज़ॉनर है जो मनोरंजन तो करता है, लेकिन डराते-डराते हमारी धड़कनों की स्पीड बढ़ा देता है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे पर्दे से असल भूत सच में बाहर आ जाएगा। इस पर और आफत तब हो जाती है, जब गलती से कोई ऐसी फिल्म रात को देख ले। अगर ऐसा हो जाता है, तो वॉशरूम तक जाना मिशन मजनूं जैसा लगता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो उन सभी के साथ होता है, जो horror movies देखते हैं, लेकिन मैंने जब The Exorcist देखी, तब वाकई इससे ज़्यादा हुआ। ये फिल्म केवल डराती नहीं है, हार्ट अटैक तक ले जाती है और रातों की नींद चीन लेती है।
आजकल की फिल्में लगेंगी इसके सामने कॉमेडी
आजकल की फिल्में जैसे ‘स्त्री 2’ थोड़ी मज़ेदार ज़रूर हैं, जिनमें डर और कॉमेडी का मिक्स मसाला लोगों को हंसी और डर का हल्का झटका साथ में लगता है। मज़ा तो आता है, लेकिन सच्ची हॉरर फिल्म वाली फील इनमें नहीं होती।
इस तरह की Scariest horror comedy फिल्मों का आज कल क्रेज़ है, लेकिन जब बात आती है classic horror film (असल हॉरर फिल्म) की, तो नाम सिर्फ एक ही याद आता है – The Exorcist।

दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म – The Exorcist
ये फिल्म आज की नहीं है, ये 1973 में आई थी। इतनी पुरानी फिल्म The Exorcist का बजट ₹104.96 करोड़ था, लेकिन इसने ₹3,800 करोड़ की बंपर कमाई की थी। सोचिए! उस ज़माने में इतनी कमाई। इस फिल्म ने आज भी लोगों के दिल और दिमाग में डर बसाया हुआ है। अगर आप Google पर top rated horror movie या world’s scariest movie सर्च करेंगे, तो यही नाम आपको सबसे ऊपर नज़र आएगा।
फिल्म की कहानी एक बच्ची पर आधारित है, जिसमें एक बुरी आत्मा का वास हो जाता है। उसकी मां, एक एक्ट्रेस, कुछ समझ ही नहीं पाती कि उसकी बच्ची अचानक इतनी अजीब क्यों बर्ताव कर रही है। फिर आता है एक पादरी, जो उसे बचाने की कोशिश करता है… और यहीं से शुरू होता है असली खौफ।
इस फिल्म को IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है, जो आज भी इसे एक top rated horror movie बनाती है। इतना ही नहीं, The Exorcist को अक्सर highest grossing horror film की लिस्ट में गिना जाता है और उसका कारण इसकी कमाई है, जो हम आपको बता ही चुके हैं।
फिल्म में ही नहीं, इससे जुडी असली कहानियाँ भी डराती हैं
The Exorcist सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि real life horror incidents के लिए भी कुख्यात है। शूटिंग के दौरान इस फिल्म के सेट पर आग लग गई थी, कुछ क्रू मेंबर्स की रहस्यमयी मौतें भी हुईं। रिलीज़ के बाद, ये फिल्म थिएटर में भी कई लोगों को पैनिक अटैक और बेहोशी दे गयी।
The Exorcist अब OTT पर
ये फिल्म लेजेंडरी है और अगर ये खबर पढ़कर आप इसे देखना चाहते हैं, और सोच रहे हैं कि कहाँ देखें, तो इसका जवाब है – The Exorcist on OTT । जी हां, ये फिल्म अब Prime Video (The Exorcist on Prime Video) पर उपलब्ध है, और आप इसे अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं। लेकिन मेरी राय ये है कि अकेले न देखें और रात में न देखें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।