भारत में डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। RBI और NPCI ने मिलकर UPI Payments के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (UPI Biometric Payment) की शुरुआत कर दी है। यानि अब हर बार UPI PIN डालने की झंझट खत्म, बस फोन का फेस आईडी या फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाइए और पेमेंट हो जाएगा।
यह फीचर फिलहाल कुछ बैंकों और ऐप्स में टेस्टिंग फेज़ में है, लेकिन आने वाले हफ्तों में Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर भी यह सुविधा मिलने वाली है।
ये पढ़ें: अब Aadhar Card साथ रखने की झंझट खत्म, UIDAI का नया ऐप करेगा सब आसान
क्या है नया UPI Biometric Payment सिस्टम?
अब तक UPI ट्रांज़ैक्शन के लिए PIN डालना ज़रूरी था। लेकिन अब आप अपने फोन में मौजूद बिल्ट-इन सिक्योरिटी सिस्टम (Face Unlock या Fingerprint Sensor) से ही पेमेंट को ऑथेंटिकेट कर पाएंगे।
यह पूरी तरह वैकल्पिक (optional) फीचर होगा, यानि जो लोग PIN ही इस्तेमाल करना चाहें, वे ऐसा कर सकते हैं।

Aadhaar से जुड़ेगा फेस ऑथेंटिकेशन
अगर आप UPI PIN Reset या रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो अब Aadhaar आधारित फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) से यह प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
- बस अपने पसंदीदा UPI ऐप (जैसे BHIM, Paytm, GPay) में जाएं।
- Aadhaar Face Authentication विकल्प चुनें।
- ऐप आपको Aadhaar FaceRD Portal पर ले जाएगी।
- वहां फ्रंट कैमरे से चेहरा स्कैन कर वेरिफिकेशन पूरा करें।
इसके बाद आप नया UPI PIN सेट कर पाएंगे और बिना किसी OTP या डेबिट कार्ड डिटेल्स के UPI Biometric Payment कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: फोन EMI पर लेना सही फैसला है या गलती? जवाब आपको चौंका देगा
Biometric से पेमेंट करने के नियम
NPCI और RBI ने इस फीचर के लिए कुछ नियम तय किए हैं —
- ₹5000 तक के ट्रांज़ैक्शन बायोमेट्रिक से किए जा सकेंगे
- 90 दिन तक बायोमेट्रिक यूज़ न करने पर यह फीचर ऑटो-डिसेबल हो जाएगा
- ऐप को यूज़र की स्पष्ट अनुमति (consent) लेनी होगी
- फीचर सिर्फ सिक्योर और अनरूटेड डिवाइस पर ही काम करेगा

क्या सुरक्षित है Biometric पेमेंट?
RBI और NPCI दोनों ने साफ किया है कि यह तरीका सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड है। आज ज़्यादातर स्मार्टफोनों में bank-grade security protocols होते हैं, जिनसे आपकी फिंगरप्रिंट और फेस डेटा सिर्फ फोन में ही स्टोर रहता है, सर्वर पर नहीं।
जैसे आप अपने फोन को Face ID से अनलॉक करते हैं, वैसे ही अब आप पेमेंट (UPI Biometric Payment) भी कर पाएंगे। अब PIN भूलने या चोरी होने का डर खत्म।
ये भी पढ़ें: realme GT 8 Pro Design Hands-On: नया स्टाइल, नया कस्टमाइज़ेशन एक्सपीरियंस
क्यों लाया गया यह बदलाव?
भारत में हर महीने 12 अरब से ज्यादा UPI ट्रांज़ैक्शन होते हैं।
PIN डालने में गलती या भूल जाने की वजह से लाखों ट्रांज़ैक्शन फेल हो जाते हैं।
Biometric तरीका न सिर्फ तेज़ है, बल्कि वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens), रूरल यूज़र्स (Rural Users) और कम साक्षरता वाले यूज़र्स के लिए भी आसान साबित होगा।
ये भी पढ़ें: सिर्फ ₹58,000 में भी कम में मिल रहा iPhone 16, Flipkart-JioMart ने दी तगड़ी छूट, जानें ऑफर की पूरी डिटेल
कब मिलेगा यह फीचर?
अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज़ में है, लेकिन उम्मीद है कि 2025 के अंत तक सभी बड़े UPI ऐप्स में रोलआउट शुरू हो जाएगा।
शुरुआती फेज़ में ₹5000 की लिमिट रखी गई है, जिसे आगे चलकर बढ़ाया जा सकता है।
Biometric Authentication से UPI Payments का भविष्य और भी स्मार्ट और सिक्योर बनने जा रहा है। अब न PIN याद रखने की जरूरत, न फेल पेमेंट की टेंशन। बस चेहरा दिखाइए, फिंगर लगाइए — और पेमेंट हो गया। Digital India के इस नए कदम से देश में कैशलेस इकॉनमी को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































