चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo ने भारत में अपना नया प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन vivo X200T लॉन्च कर दिया है। यह फोन X200 सीरीज़ का हिस्सा है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक डेडिकेटेड 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस शामिल है। सभी कैमरे ZEISS ट्यूनिंग के साथ आते हैं। फोन में रोज़मर्रा के इस्तेमाल और हाई-एंड गेमिंग के लिए Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा, इसमें बड़ी बैटरी दी गई है, जो सामान्य इस्तेमाल में लगभग 8 घंटे का स्क्रीन-ऑन टाइम देने में सक्षम हो सकती है।
ये भी पढ़ें: क्या OnePlus बंद हो रहा है? रिपोर्ट के बाद कंपनी ने खुद बताया पूरा सच
vivo X200T की कीमत और उपलब्धता
vivo X200T की बिक्री 3 फरवरी 2026 से Flipkart, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। फिलहाल इसे अधिकृत चैनलों के ज़रिए प्री-बुक किया जा सकता है।
कीमत:
- vivo X200T (12GB + 256GB): ₹59,999
- vivo X200T (12GB + 512GB): ₹69,999
कलर ऑप्शन: Seaside Lilac, Stellar Black

ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को ₹5,000 का इंस्टेंट कैशबैक या एक्सचेंज बोनस, 18 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI, और एक साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।
ऑफलाइन (मेनलाइन रिटेल) स्टोर्स से खरीदने पर ग्राहकों को ₹5,000 का इंस्टेंट कैशबैक (18 महीने की NCEMI के साथ) या उतनी ही राशि का अपग्रेड बोनस मिलेगा। इसके अलावा, एक्सटेंडेड वारंटी, V-Shield स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान पर 40% तक की छूट, और ₹599 में 70% तक का एश्योर्ड बायबैक भी दिया जाएगा।
vivo X200T के स्पेसिफिकेशन और खास फीचर्स
vivo X200T में 6.67-इंच का पंच-होल AMOLED FHD+ LTPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 460 ppi है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की लोकल पीक ब्राइटनेस 5,000 निट्स तक जाती है और यह P3 वाइड कलर गैमट को सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9400+ ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, जिसमें 3.63GHz का एक प्राइम कोर, 3.3GHz के तीन परफॉर्मेंस कोर और 2.4GHz के चार एफिशिएंट कोर शामिल हैं। इसके साथ Immortalis-G925 GPU, 12GB तक RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है।
फोन में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए 4,500mm² का लिक्विड कूलिंग वेपर चैंबर दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन के लिए 5 साल के OS अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है, हालांकि यह Samsung, Google और Motorola जैसे इंडस्ट्री लीडर्स से थोड़ा कम है।
ये भी पढ़ें: Motorola Signature भारत में लॉन्च: कीमत, फीचर्स और क्या है खास
कैमरा
vivo X200T में ZEISS-ट्यून कैमरा लेंस दिए गए हैं, जो बेहतर क्लैरिटी और सटीक रंग प्रदान करते हैं। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में शामिल हैं:

- 50MP Sony LYT702 प्राइमरी सेंसर (f/1.6, OIS)
- 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर (f/2.0, 119°, ऑटोफोकस)
- 50MP Sony LYT600 टेलीफोटो सेंसर (f/2.6, OIS) के साथ 3x ZEISS टेलीफोटो लेंस
फोन में 100x तक का डिजिटल ज़ूम सपोर्ट मिलता है।
फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा (f/2.0) दिया गया है। सभी कैमरे 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। कैमरा फीचर्स में ZEISS Style Portraits, Classic Negative Film Style, मल्टी-फोकल HD पोर्ट्रेट और 20x टेलीफोटो मैक्रो मोड शामिल हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी
vivo X200T में 6,200mAh की Si/C बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह अपने सेगमेंट के उन गिने-चुने स्मार्टफोन्स में से एक है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसके साथ Bypass Charging जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो गेमिंग के दौरान मददगार होते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, NFC, IR ब्लास्टर और USB Type-C 2.0 पोर्ट दिया गया है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































