2025 में Flagship फोन खरीदना मतलब एक प्रीमियम स्मार्टफोन अनुभव, लेकिन क्या ये सोच वाकई कम्पनियां पूरी करती हैं? नहीं! ये सोच अब आउटडेटेड हो चुकी है। अगर आपने ये आर्टिकल नहीं पढ़ा, तो हो सकता है आप ₹80,000 से ऊपर खर्च करें और बदले में मिले ऐसा फोन, जो फीचरों के मामले में मिड-रेंज से भी कमज़ोर हो।
Apple, Samsung और Google, तीनों ही कंपनियां इस साल कुछ ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, जो देखने में तो फ्लैगशिप लगते हैं, लेकिन अंदर से ये एक कमी वाला प्रीमियम पैकेज कहे जा सकते हैं।
ये पढ़ें: अगस्त 2025 में आने वाले स्मार्टफोन
इस कारण से 2025 में Flagship फोन खरीदने से पहले सोचें

iPhone 17 Air को ही देखिए। इसमें सिर्फ एक कैमरा, मात्र 2,900mAh बैटरी होगी और कीमत iPhone 15 Plus जैसी। Apple ला ये फोन हल्का और पतला होने के कारण काफी चर्चा में है। शायद इसमें प्रीमियम मज़बूत बॉडी भी मिल जाए, लेकिन असल में ये एक फ्लैगशिप के नाम पर फीचरों में कटौती है।
Samsung का S25 Edge भी हम देख चुके हैं। अब Galaxy S26 Edge, अगली बार Plus मॉडल को रिप्लेस कर सकता है, लेकिन इसमें भी बैटरी छोटी होगी (4,200mAh) और कैमरा भी कम कर दिए जायेंगे, स्लिम जो बनाना है। Plus वैरिएंट में जहां ट्रिपल कैमरा सेटअप होता है, वहीं Edge मॉडल सिर्फ ड्यूल सेंसर के साथ उपलब्ध हो सकता है, लेकिन कीमत वही पुरानी फ्लैगशिप वाली।
Google भी इनसे कुछ अलग नहीं कर रहा। इसके Pixel 10 की हालत भी कुछ ऐसी ही है। रिपोर्ट्स का कहना है कि एक एक्स्ट्रा टेलीफ़ोटो सेंसर तो मिलेगा, प्राइमरी और अल्ट्रा वाइड सेंसर को डाउनग्रेड कर दिया जायेगा। यानि Pixel 9a जैसे सस्ते फोन जैसी फोटो क्वालिटी।

असल चाल ये है कि कंपनियां अब अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ के बेस मॉडल को कुछ ऐसा बना रही हैं कि लोग मजबूरी में Ultra, Pro या Fold जैसे और महंगे वर्ज़न की तरफ रुख करें।
तो सवाल ये नहीं है कि आप कौन सा फोन लें। सवाल ये है कि आप बेवकूफी से कैसे बचें।
ये पढ़ें: Spotify यूज़र्स को झटका! भारत में अब महंगा हुआ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जानें नए रेट्स
2025 में सिर्फ “flagship” टैग देखकर फोन खरीदना अब समझदारी नहीं रह गयी है। अगर आपको असली टॉप एन्ड एक्सपीरियंस चाहिए, तो सबसे महंगा मॉडल ही एकमात्र रास्ता बचा है। वहीँ अगर आपका बजट बेस मॉडल का या इन स्लिम वर्ज़नों का है, तो बेहतर है कि थोड़े पैसे और बचाते हुए आप कोई और फोन जैसे OnePlus 13, iQOO 13, Samsung Galaxy S25, Vivo X200 जैसे विकल्पों को चुनें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़ि