आप भी उन्हीं युवाओं में से एक हो जो कभी सरकारी नौकरी के ख्वाब देखता था या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है, तो ये वेब सीरीज़ आपको काफी पसंद आ सकती है। Dice Media द्वारा हाल ही में Yeh Saali Naukri वेब सिरीज़ को रिलीज किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति के संघर्षों और प्रेम को दर्शाया गया है। आगे इस लेख में हमें बताया है, कि Yeh Saali Naukri को कहां पर देख सकते हैं, साथ ही इसकी कास्ट और कहानी से संबंधित जानकारी भी साझा की है।
ये पढ़ें: रील बना कर मिलेंगे 15,000 रुपए, भारत सरकार खुद दे रही मौका, ऐसे करें अप्लाई
Yeh Saali Naukri कहां देखें?
जैसा कि हमनें बताया इस वेब सीरीज़ को Dice Media द्वारा रिलीज किया गया है, और ये फिलहाल स्ट्रीम हो रही है। जो भी इस वेब सीरीज़ को देखना चाहते हैं, वो Dice Media के आधिकारिक Youtube चैनल पर जाकर इसे देख सकते हैं।
Yeh Saali Naukri कास्ट और क्रू
इस वेब सीरीज़ में लीड रोल में Sanyam Sharma और Mugdha Agrawal को लिया गया है। इसके अतिरिक्त, अन्य किरदारों में Agrawal in the lead roles, supported by the talented Sachin Viddrrohi, Prakhar Singh, Swastika Chakrabarti, Prakhar Singh, Ashi Malviya नजर आने वाले हैं। सिरीज़ का निर्देशन Soubir Ghosh और Kaviraj Singh द्वारा किया गया है, वहीं सिरीज़ को लिखा Somnath Karmakar और Kaviraj Singh ने है।
Yeh Saali Naukri की कहानी
इस सिरीज़ में Raviranjan की कहानी को दर्शाया गया है, जो एक युवा है और सरकारी नौकरी पाना चाहता है। इसके लिए उसे कई सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, अपनी कई इच्छाओं का त्याग करना पड़ता है, और जीवन में कई प्रकार के संघर्ष आते हैं। उसका सरकारी नौकरी पाने का कारण उसकी प्रेमिका Jyoti है, जिसको पाने के लिए वो इस सफर पर निकल जाता है। हालांकि, इससे उनके रिश्ते में भी असर पड़ता है और उसे आत्म-सम्मान और जीवन-यापन के बीच भी काफी संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में वो सरकारी नौकरी हासिल कर पाएगा और उसे उसका प्यार मिल पाएगा या नहीं इसके लिए आपको इस सिरीज़ को पूरा देखना होगा।
ये पढ़ें: Saiyaara OTT Release: इस ऐप पर जल्द धूम मचाएगी ये रोमांटिक फिल्म
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।