अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अपनी रोमांटिक – कॉमेडी के साथ फिर लौट आए हैं। De De Pyaar De 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और इसके ट्रेलर, म्यूज़िक और स्टारकास्ट ने पहले ही अच्छी चर्चा बना दी थी। R Madhavan की एंट्री ने सीक्वल को और भी दिलचस्प बना दिया है।
इंटरनेट पर भी लोग तेज़ी से इस फिल्म के बारे में अलग अलग चीज़ें सर्च कर रहे हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा जो लोग जानना चाहते हैं, वो है De De Pyaar De 2 OTT release date, यानि OTT पर आप इस फिल्म को कब देख पाएंगे। आइये इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

कहानी में क्या है नया?
फिल्म में Ajay Devgn अजय (आशीष मेहरा) और Rakulpreet (आयशा खुराना) की असामान्य लव स्टोरी एक नए पड़ाव पर पहुंचती है। इस बार असली ड्रामा शुरू होता है जब आशीष को मिलता है आयशा का पिता, राजीव जो असल में हैं R Madhavan। दोनों की उम्र एक जैसी होने से कहानी में एक मज़ेदार पीढ़ी के अंतर की खींचतान (generational conflict) पैदा हो जाती है।
इसके अलावा, Meezaan Jafri का किरदार एंट्री लेकर आयशा का दिल जीतने आता है, जिससे लव – ट्रायंगल और रोमांच बढ़ जाता है।

- Delhi Crime Season 3 Review: इस बार किस सच्ची घटना से प्रेरित है?
- जब धर्मेंद्र बने बॉलीवुड के असली हीरो – 10 फिल्में जो आज भी दिल छू लेंगी
De De Pyaar De 2 Cast Fees (स्टारकास्ट और फीस)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन को फिल्म के लिए लगभग ₹40 करोड़, रकुल प्रीत को ₹4.5 करोड़, और R Madhavan को करीब ₹9 करोड़ रुपए मिले हैं।
ये फिल्म 147 मिनट लंबी है और इसे CBFC से U/A 13+ सर्टिफिकेशन मिला है। निर्देशन इस बार Anshul Sharma ने संभाला है, जबकि प्रोडक्शन T-Series के पास है।

- इन AI ऐप्स के साथ किसी भी फोटो में बदलें अपने कपड़े और स्टाइल
- अब Tinder का ‘Chemistry’ फीचर बनाएगा आपका Perfect Match, लेकिन क्या प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित?
OTT रिलीज़: कब और कहाँ?
थियेटर रन के बाद फिल्म को Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। ज़्यादातर फिल्में अब लगभग 2 महीने के अंतराल से OTT पर दस्तक देती हैं। इस फिल्म को लेकर भी उम्मीद है कि इसका डिजिटल प्रीमियर जनवरी 2026 में होगा।
यह टाइमलाइन आमतौर पर थिएटर विंडो से चार से आठ हफ़्तों के समय के आधार पर तय की जाती है। फिल्म अभी थिएटर्स में है और इसकी IMDb रेटिंग फिलहाल 8.7 है, जो दर्शकों की अच्छी शुरुआती प्रतिक्रिया दिखाती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































