Streambox Media ने भारत में अपना नया ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप, Dor Play लॉन्च कर दिया है। यह ऐप Disney+ Hotstar, Zee5, Sony LIV, Lionsgate Play, Sun NXT, Aha, Discovery+, Fancode, ETV Win, Chaupal, Dollywood Play, Nammaflix, ShemarooMe, Stage, TravelXP, Raj TV, VR OTT, Playflix, OTT Plus और DistroTV जैसे 20 से अधिक ओटीटी चैनलों का कंटेंट एक ही जगह पर दिखायेगा। साथ ही इसमें यूज़र्स को 300 से अधिक लाइव टीवी चैनलों का एक्सेस भी मिलेगा।
ये पढ़ें: OTT Release This Week: 2025 की धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में
पिछले साल, इस कंपनी ने Streambox Media ने अपने Dor QLED स्मार्ट टीवी सीरीज़ लॉन्च की थी और उसके लिए Dor TV OS पेश किया था। इसके साथ ग्राहकों एक सब्सक्रिप्शन-आधारित टेलीविज़न सर्विस मिलती है। लेकिन अब कंपनी ने Dor Play ऐप को एंड्रॉइड स्मार्टफोनों और iPhones के लिए पेश किया है। इस नयी ऐप को आप Google Play स्टोर और Apple स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं।

कीमत की बात करें तो, Dor Play का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मात्र ₹399 में उपलब्ध है। यानि कि मात्र 133 रुपए प्रति महीने में आपको इस ऐप में 20 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा। आप इस सब्सक्रिप्शन को Flipkart से खरीद सकते हैं और वहाँ से मिले कूपन कोड और अपने मोबाइल नंबर के साथ Dor Play ऐप पर लॉग-इन कर सकते हैं।
ये पढ़ें: iPhones पर Apple ने अप्रूव की पोर्न ऐप’ – क्या ये सच है ?
Dor Play (डोर प्ले) की सबसे ख़ास बात है इसका यूनिवर्सल सर्च फीचर, जिसके साथ आप इन सभी ऐप्स के कंटेंट में से कुछ भी आसानी से ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में ‘ट्रेंडिंग’ और ‘अपकमिंग’ सेक्शन भी हैं, जो लेटेस्ट कंटेंट या ट्रेंड कर कर रहे कंटेंट के साथ आपको अपडेटेड रखते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ फ़िल्टर मूड के हिसाब से भी दिए गए हैं, जैसे- happy, nostalgic, adventurous, इत्यादि। इन फिल्टर्स के माध्यम से ये ऐप आपकी पसंद और मूड के अनुसार कंटेंट भी दिखाती है। इसके अलावा आप अपनी पसंदीदा शैलियों या पसंदीदा एक्टर/ एक्ट्रेस के आधार पर भी कंटेंट सर्च कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।