यदि instagram स्क्रॉल करते समय आपको कोई पोस्ट या रील पसंद आ गई और आपने इस रील या पोस्ट को सेव कर लिया जिससे बाद में उसे देखा जाएं लेकिन आपको ये नही पता कि saved reel और post कैसे देखें? तो इस लेख को पूरा पढ़े। इस लेख में हमनें Instagram पर Saved कंटेंट को कैसे देखें? इसके बारे में विस्तार से बताया है।
Instagram पर Saved post कैसे देखें?
- सबसे पहले अपने फोन में Instagram ऐप ओपन करें, और नीचे दाएं ओर बने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब दायीं ओर ही ऊपर की तरफ बनी तीन लाइन पर क्लिक करें।
- आप “Settings and activity” के सेक्शन में आजाएंगे, यहां “Saved” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “All Post” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर सभी saved post आपको दिख जाएगी।
ये पढ़े: Instagram पर close friends के साथ post कैसे शेयर करें
Instagram पर Saved Reels कैसे देखें?
जब हम किसी भी रील या पोस्ट को सेव करते हैं, तो वो “All Post” के सेक्शन में मिक्स हो जाती हैं, लेकिन यदि आप सिर्फ saved reels देखना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- ऊपर बताई गई स्टेप्स के माध्यम से सबसे पहले “Saved” के सेक्शन में आ जाएं।
- यहां “All Post” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर ऊपर बने रील के आइकॉन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर आप “Saved Reels” के सेक्शन में आजाएंगे, और यहां आपको सिर्फ reels ही दिखेगी।
Instagram पर पसंदीदा Saved Content के लिए अलग से फोल्डर कैसे बनाएं
यदि आपने बहुत सारी reels और पोस्ट को सेव कर लिया है, लेकिन अब अपनी पसंदीदा पोस्ट को देखने में बार बार परेशानी होती है, तो इसके लिए आप एक अलग फोल्डर बना कर, उसमे अपनी सभी पसंदीदा reels और पोस्ट को सेव करके रख सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए भी सबसे पहले ऊपर बताई गई स्टेप्स के माध्यम से “Saved” के सेक्शन में आ जाएं।
- यहां दाहिनी ओर ऊपर की तरफ बने प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब जो भी पसंदीदा पोस्ट या रील है, उसे सिलेक्ट करें, और “Next” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां अपने कलेक्शन का नाम डालें, और “Add” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर सेट किए गए नाम से एक अलग फोल्डर हैं जाएगा, जिसे आप “Saved” सेक्शन में जाकर एक्सेस कर पाएंगे।
ये पढ़े: Instagram में अब स्टीकर के साथ शेयर कर सकते हैं गाने, जानें कैसे
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।