Instagram पर Reels देखते-देखते कभी लगा है कि ऐप आपको वही चीज़ें बार-बार दिखा रहा है, जिनमें अब दिलचस्पी नहीं रही? Meta अब इसी शिकायत को सीधे एड्रेस कर रहा है। कंपनी ने Instagram Reels के लिए एक नया AI-based फीचर, Your Algorithm लॉन्च किया है, जिससे यूज़र अपने कंटेंट एक्सपीरियंस को खुद ट्यून कर सकेंगे।

Reels में क्या बदला है?
Instagram का नया फीचर “Your Algorithm” यूज़र्स को यह देखने का मौका देता है कि प्लेटफॉर्म उन्हें किन टॉपिक्स में ज़्यादा दिलचस्प मान रहा है। इतना ही नहीं, अब आप चाहें तो इन preferences को बदल भी सकते हैं, ताकि Reels फीड आपके बदलते इंटरेस्ट के साथ अपडेट होता रहे।

Reels टैब के ऊपर दाईं ओर दिए गए नए आइकन पर टैप करने पर तीन अहम विकल्प मिलते हैं –
आप अपने top interests देख सकते हैं, जिन टॉपिक्स को ज़्यादा या कम देखना चाहते हैं उन्हें सेट कर सकते हैं, और चाहें तो अपने algorithm interests को Story में शेयर भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कौन-सा ऐप चुपचाप आपकी लोकेशन ट्रैक कर रहा है? सुरक्षा के लिए अभी बंद करें ट्रैकिंग, आसान है तरीका
ये फीचर क्यों मायने रखता है?
अब तक Instagram का अल्गोरिथम ज़्यादातर बैकग्राउंड में काम करता था। लेकिन इस अपडेट के साथ प्लेटफॉर्म पहली बार यूज़र्स को साफ़ तौर पर बताता है कि उनकी फीड किस सोच पर बन रही है। इसका सीधा मतलब ये है कि Reels सिर्फ आदत नहीं, बल्कि आपकी चॉइस पर आधारित एक अच्छा एक्सपीरियंस भी बन सकता है।
Instagram का कहना है कि आगे चलकर यही कंट्रोल Explore tab और ऐप के दूसरे हिस्सों में भी दिया जाएगा। फिलहाल ये फीचर US में रोलआउट हो चुका है और जल्द ही विश्व के अन्य हिस्सों में भी आएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































