महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही Maharashtra Board SSC (Class 10) और HSC (Class 12) Exam Date Sheet 2026 जारी कर सकता है। जैसे ही टाइमटेबल रिलीज़ होगा, छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट – mahasscboard.in से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
ये पढ़ें: PAN कार्ड खो गया? घर बैठे मंगाएं Duplicate PAN Card, सिर्फ ₹50 में ऐसे करें Apply
Maharashtra Board SSC, HSC Exam 2026: कब हो सकती हैं परीक्षाएँ?
पिछले सालों के ट्रेंड्स पर नज़र डालें तो, Maharashtra SSC Exams 2026 की संभावित तारीखें 20 फरवरी से 17 मार्च 2026 के बीच हो सकती हैं। वहीं, HSC Exams 2026 की शुरुआत करीब 10 फरवरी से होकर मार्च के मध्य तक चल सकती है।
साल 2025 में बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में हुई थीं, जहां SSC परीक्षाएं 21 फरवरी से 17 मार्च तक चलीं, जबकि HSC परीक्षाएं 11 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गईं।

Maharashtra SSC, HSC Date Sheet 2026 कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले जाएं महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट – mahasscboard.in पर।
- अब होमपेज पर दिख रहे लिंक “Maharashtra SSC/HSC Date Sheet 2026” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पूरा टाइमटेबल खुल जाएगा।
- अब इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सेव रख लें।
ये पढ़ें: WhatsApp के नए फीचर्स: अब चैटिंग होगी और भी मस्त, AI थीम्स से लेकर Live Photos तक
Maharashtra Board Exam 2025: पिछले साल का डेटा
साल 2025 की परीक्षा में कुल 15,13,909 छात्रों ने विभिन्न स्ट्रीम्स में रजिस्ट्रेशन कराया था —
- साइंस स्ट्रीम से 7,60,046 छात्र
- आर्ट्स स्ट्रीम से 3,81,982 छात्र
- कॉमर्स स्ट्रीम से 3,29,905 छात्र
Maharashtra Board Updates कहां देखें?
छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर टाइमटेबल, रिज़ल्ट्स और अपडेट्स देख सकते हैं —
एडमिट कार्ड और अगली अपडेट्स
Maharashtra Board SSC और HSC Admit Cards 2026 परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले जारी किए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहें ताकि timetable, hall ticket और अन्य जरूरी अपडेट्स छूटे नहीं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।