Nothing Phone 3 आज, 1 जुलाई की रात को लंदन में लॉन्च होने जा रहा है। इस इवेंट को कंपनी ने “Nothing Event: Come to Play” नाम दिया है और भारत में ये रात 10:30 बजे (IST) से लाइव स्ट्रीम होगा और इसे आप Nothing के YouTube चैनल पर देख सकते हैं। इस इवेंट को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कंपनी इसे अपना अब तक का सबसे प्रीमियम और “true flagship” फोन बता रही है। लेकिन लॉन्च से पहले ही अभी ये सुर्ख़ियों में इसलिए है, क्योंकि इसका डिज़ाइन और ख़ास फीचर सामने आ चुके हैं। [अंग्रेजी में पढ़ें]
Nothing Phone 3 के फीचर और डिज़ाइन लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर चा गए हैं। Twitter, Instagram और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर इसके कैमरा, डिज़ाइन और नए Glyph Matrix को लेकर काफी चर्चा है।
ये पढ़ें: जुलाई में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming phones in July 2025
लॉन्च से पहले ही लीक हुए धमाकेदार फीचर
Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं। ये फोन नए Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आएगा जो इसे Phone 2 के मुकाबले में कई गुना तेज़ बना देगा। इसमें 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ नज़र आ सकती है। इसके अलावा फोन में मिलेगी 5,200mAh की दमदार बैटरी जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कैमरा के मामले में भी इस बार गेम बदलने वाला है। पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और तीनों ही 50MP के कैमरे आने की खबरें हैं। खास बात है – इसका periscope lens, जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम, 60X हाइब्रिड ज़ूम और 10cm की मैक्रो फोकसिंग डिस्टेंस के साथ आएगा। सेल्फी कैमरा भी 50MP का बताया जा रहा है, जो ऑटो फोकस सपोर्ट करेगा।
डिज़ाइन में आया बड़ा ट्विस्ट
Nothing अपने डिज़ाइन के लिए हमेशा से चर्चा में रहा है और इस बार भी कुछ नया लेकर आया है। पिछली बार के Glyph Interface को हटाकर अब फोन में Glyph Matrix दिया गया है, जो एक राउंड शेप वाला LED डिस्प्ले, जिसे आप फोन के पीछे ऊपर दाईं ओर देख पाएंगे। फोन का बैक अब भी semi-transparent रहेगा लेकिन थोड़ा अलग स्टाइल में, जिससे इसकी पहचान बरकरार रहेगी लेकिन अनुभव नया लगेगा।

कीमत और वेरिएंट की जानकारी – Nothing Phone 3 price
भारत में Nothing Phone 3 की शुरुआती कीमत ₹50,000 से ₹60,000 के बीच हो सकती है। फोन का बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है, वहीं हाई-एंड वर्जन 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। कंपनी के अनुसार ये अब तक का सबसे महंगा Nothing डिवाइस होगा, जिससे इसकी तुलना सीधे iPhone 16e और Google Pixel 9a जैसे फोनों से की जाएगी।
ये पढ़ें: भारत में आ रहा है Elon Musk का Starlink, इंटरनेट की दुनिया में मचाएगा धूम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।