OpenAI ने अपने सबसे एडवांस्ड AI video generation model Sora 2 के साथ ही एक नया सोशल मीडिया ऐप पेश किया है, जो साफ तौर पर TikTok और YouTube को चुनौती देता है। कंपनी का दावा है कि ये मॉडल अब पहले से कहीं ज्यादा realistic वीडियो, ऑडियो और डायलॉग जेनरेट कर सकता है, यहां तक कि इसके द्वारा बने वीडियो में फिजिक्स आधारित मोशन भी सटीक है।
ये पढ़ें: WhatsApp के नए फीचर्स: अब चैटिंग होगी और भी मस्त, AI थीम्स से लेकर Live Photos तक

क्या है नया OpenAI Sora 2 में?
- Cameos Feature: इसमें यूजर्स अपनी वीडियो और वॉइस अपलोड करके खुद को AI-जनरेटेड वीडियोज़ में डाल सकते हैं।
- TikTok-Style Interface: स्वाइप और स्क्रॉल फीड, अलगोरिथम द्वारा रिकमेन्डेशन और शार्ट फॉर्म कंटेंट पर फोकस किया जाता है।
- High-Definition AI Videos: साधारण टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से बिल्कुल रियल जैसे वीडियो, साउंड इफ़ेक्ट और सिनेमेटिक स्टाइल के साथ वीडियो तैयार कर सकते हैं।
- Parental Controls और Privacy: Parents feed limits और DM controls भी इस ऐप पर सेट कर सकते हैं। साथ ही कोई भी अपने कैमियो एक्सेस को revoke कर सकता है।
TikTok और YouTube के लिए खतरा?
Sora 2 का फोकस शार्ट फॉर्म वीडियो और पर्सनलाइज़्ड फीड पर है, जो TikTok और YouTube Shorts जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए सीधी चुनौती है। खास बात ये है कि ChatGPT Pro यूज़र्स बिना इन्वाइट Sora 2 Pro model का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये पढ़ें: YouTube Premium Lite: कम दाम में मिलेगा Ad-Free YouTube, नया प्लान चौंका देगा
OpenAI का कहना है कि ये “ChatGPT for creativity” जैसा मोमेंट है। मतलब, अब वीडियो बनाने की यह नई तकनीक केवल कल्पना तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सोशल मीडिया की पूरी तस्वीर बदल सकती है। ये शुरुआत TikTok, YouTube और Meta जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।