Oppo ने आखिरकार अपनी प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज़ में Oppo Find X9 और Find X9 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने सिर्फ डिज़ाइन या डिस्प्ले ही नहीं, बल्कि AI imaging tools, Hasselblad कैमरा ट्यूनिंग और Dimensity 9500 चिपसेट जैसे फीचरों के साथ Find X9 सीरीज़ को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। भारत में इसका लॉन्च नवंबर के मध्य तक तय माना जा रहा है। आइये इनके फीचर व कीमतों के बारे में जानते हैं।
डिस्प्ले और डिज़ाइन
Oppo Find X9 में 6.59-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Find X9 Pro में बड़ा 6.78-इंच LTPO डिस्प्ले मिलता है। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR Vivid, Dolby Vision, और HDR10+ सपोर्ट मौजूद है। ब्राइटनेस की बात करें तो ये 3,600 nits तक पहुंच सकती है, यानि धूप में भी स्क्रीन बेहद क्लियर दिखेगी। दोनों फोनों में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Find X9 सीरीज़ में MediaTek का नया Dimensity 9500 SoC दिया गया है, जो इसे टॉप-टियर परफॉर्मेंस देता है। Oppo ने इस बार सॉफ्टवेयर लेवल पर भी कमाल किया है। ये फोन नए ColorOS 16 के साथ आया है जो Android 16 पर आधारित है। कंपनी ने 5 साल के मेजर OS अपडेट्स और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
साथ ही इन दोनों में आपको 16GB तक की रैम और 1TB स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है। यानि मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग यूज़र्स के लिए ये एक परफेक्ट कॉम्बो है।
ये पढ़ें: iQOO 15 इंडिया लॉन्च डेट लीक, ऐसे फीचर जो बना देंगे इसे गेमिंग का बादशाह
कैमरा
Find X9 Pro में सबसे बेस्ट कैमरा देने की Oppo की पूरी कोशिश दिख रही है। फोन में 50MP का Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर है, जिसे Hasselblad ने ट्यून किया है। इसके साथ 200MP का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस है जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम और Active Optical Alignment जैसी एडवांस तकनीक सपोर्ट करता है।
Find X9 में भी तीन 50MP कैमरे हैं, जिनमें प्राइमरी, पेरिस्कोप और अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग में दोनों फोन 4K 60fps Dolby Vision और 4K 120fps तक शूट करने में सक्षम हैं। सेल्फी के लिए Find X9 Pro में 50MP और Find X9 में 32MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग
बैटरी के मामले में ये फोन दौड़ में पीछे नहीं हैं। Find X9 Pro में 7500mAh और Find X9 में 7025mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग दोनों सपोर्ट करती है।
बाहरी सुरक्षा के लिए ये दोनों फोन IP66/IP68/IP69 रेटिंग्स के साथ आते हैं, यानि पानी और धूल से पूरी सुरक्षा भी मिलती है।
कीमत और उपलब्धता
चीन में Oppo Find X9 की शुरुआती कीमत CNY 4,399 (लगभग ₹54,300) रखी गई है, जबकि Find X9 Pro की कीमत CNY 5,299 (लगभग ₹65,400) से शुरू होती है।
टॉप मॉडल की कीमत ₹82,000 तक जाती है। भारतीय बाज़ार में इसकी कीमतें थोड़ी अलग हो सकती हैं, लेकिन लॉन्च नवंबर के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।