Samsung अपनी M-सीरीज में एक और सदस्य को जोड़ने जा रहा है और ये है – Samsung Galaxy M36। हाल ही में ये फोन Samsung इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया है। अक्सर किसी डिवाइस के वेबसाइट पर आ जाने के कुछ ही समय बाद वो भारतीय बाज़ार में जल्दी ही लॉन्च हो जाता है। इस फोन को SM-M366B/DS मॉडल नंबर के साथ इस वेबसाइट पर देखा गया। इसके लॉन्च की बात हम यूँ ही नहीं कह रहे हैं। इस फोन को BIS और Geekbench पर भी देखा जा चुका है।
ये पहली बार नहीं है, जब इस फोन का नाम सामने आया है, इससे पहले पिछले महीने ही इसे Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर भी देखा गया है। गीकबेंच पर लिस्टिंग के दौरान इस फोन की कुछ जानकारी भी सामने आयी है, जिसके अनुसार ये ओक्टा कोर Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें 6GB रैम व Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेंगे। वहीँ स्कोरों की बात करें तो, गीकबेंच पर इसका सिंगल कोर स्कोर 1004 और मल्टी कोर स्कोर 2886 पॉइंट्स रहा।
इसके अलावा Samsung Galaxy M36 को BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) और Bluetooth SIG पर भी स्पॉट किया जा चुका है। अब जब ये फोन इतने सर्टिफिकेशन पा चुका है, तो समझो कि कंपनी लॉन्च की तैयारी पूरी कर चुकी है। इसके अलावा एक और आधार ये भी है कि पिछले साल Galaxy M35 भी इसी समय पर लॉन्च हुआ था।

Samsung Galaxy M36 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन जो लीक और अफवाहें अभी तक सामने आयी हैं, उनके अनुसार इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी+ 120Hz Super AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। ये 1900 निट्स ब्राइटनेस के साथ बाज़ार में आ सकती है। चिपसेट के बारे में हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं। स्टोरेज को लेकर गीकबेंच पर 6GB रैम विकल्प होने की खबरें हैं। हालांकि इसके अलावा 8GB रैम विकल्प भी इसमें मिल सकता है।
इसके अलावा कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 5MP मैक्रो कैमरा समेत इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। वहीं आगे की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
अब आपका मुख्य प्रश्न होगा इसकी कीमतों को लेकर, तो ये एक किफायती फोन हो सकता है, जिसकी शुरूआती कीमत 20,000 रुपए से कम में शुरू हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।