अगर आप एक प्रीमियम और बेहतरीन स्मार्टफोन कुछ कम दाम में चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Samsung Galaxy S25 Ultra, जिसे अब तक का बेस्ट फ्लैगशिप माना जाता है, इस समय Flipkart पर ज़बरदस्त ऑफ़र के साथ उपलब्ध है। इस 200MP कैमरा वाले फोन पर आप 50,000 से भी ज़्यादा की छूट पा सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G Offer
Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपए थी, और इस समय ये Amazon पर सिर्फ ₹1,08,999 में मिल रहा है। यानि ₹21,000 का सीधा डिस्काउंट। यही नहीं, अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ₹5,449 का अतिरिक्त ऑफ़र भी मिलेगा। यानि फोन की कीमत घटकर करीब ₹1,03,550 तक आ जाएगी।
इसके अलावा अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो उस पर आपको ₹42,350 की छूट और भी मिल सकती है, हालांकि ये आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। यानि अगर आप ये एक्सचेंज ऑफर ले पाते हैं, तो आपको ये फोन करीब 61,000 रुपए में मिल सकता है, जो कि एक शानदार डील है।
ग्राहक चाहें तो EMI विकल्प का इस्तेमाल करते हुए भी इसे खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G स्पेसिफिकेशन
इस फोन की जान है, सबसे नया और पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर। इसके साथ फोन में 12GB RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। इसके अलावा फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा है, जो सबसे बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। इसके समेत फोन में चार कमरे रियर पैनल पर और एक फ्रंट कैमरा आपको मिलेगा।
ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.9-इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो, इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा Galaxy S25 Ultra 5G में S Pen सपोर्ट भी है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।