UIDAI ने 1 नवंबर 2025 से Aadhaar Card Update से जुड़े कई बड़े बदलावों की घोषणा की है। अब नाम, पता, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि बदलने के लिए आपको Aadhaar Seva Kendra के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पूरा प्रोसेस myAadhaar portal पर ऑनलाइन और पेपरलेस हो गया है। इसके साथ ही Aadhaar update fees, PAN linking, और KYC नियमों में भी कई बड़े अपडेट आए हैं। Aadhaar Card Update Rules की सारी जानकारी आपको यहां हम दे रहे हैं कि 1 नवंबर से क्या क्या बदला है।
ये भी पढ़ें: Upcoming Phones in November 2025: OnePlus से iQOO तक धमाकेदार लॉन्च की लिस्ट देखें
अब घर बैठे करें Aadhaar Card Update
पहले केवल घर का पता बदलने (address change) जैसी कुछ जानकारी ही ऑनलाइन अपडेट होती थी, लेकिन अब 1 नवंबर से आप नाम, पता , जन्म तिथि और मोबाइल नंबर (name, address, date of birth, mobile number और बाकी demographic details) भी पूरी तरह ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
- अपडेट के लिए अब आपको कोई स्कैन या अपलोड नहीं करना होगा।
- UIDAI सिस्टम आपकी जानकारी PAN, पासपोर्ट, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सरकारी डेटाबेस से अपने आप वेरिफाई करेगा।
- सिर्फ biometric update (फिंगरप्रिंट, आइरिस, फोटो) के लिए आधार सेंटर जाना होगा।
यह बदलाव खास तौर पर उन लोगों के लिए राहत भरा है जिन्हें छोटे सुधारों के लिए लंबी कतारें झेलनी पड़ती थीं।

बदली Aadhaar Update Fees, जानें क्या है नया चार्ज
UIDAI ने Aadhaar अपडेट कराने के लिए नए शुल्क भी लागू किए हैं। अब 1 नवंबर से ये नए शुल्क होंगे।
- ₹75 – नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल जैसी demographic details बदलने पर।
- ₹125 – biometric details (फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस) अपडेट कराने पर।
- ₹125 – अगर दोनों (demographic + biometric) साथ कराते हैं, तो सिर्फ biometric अपडेट का शुल्क देना होगा।
- डॉक्यूमेंट अपडेट: आधार केंद्र जाकर अपडेट करवाने पर शुल्कः 75 रुपए है, लेकिन ऑनलाइन at enrolment centres, but free online till June 14, 2026.
ऑनलाइन आधार अपडेट अब 14 जून 2026 तक फ्री है। वहीँ बच्चों (5 से 17 वर्ष) के लिए बायोमेट्रिक अपडेट भी फ्री रहेगा। इसके अलावा Aadhaar reprint के लिए ₹40 और घर जाकर एनरोलमेंट सेवा के लिए ₹700 (पहले व्यक्ति के लिए) का चार्ज रहेगा।
Aadhaar-PAN Linking अब अनिवार्य है
UIDAI और आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि PAN को Aadhaar से जोड़ना ( अब अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं करते, तो आपका PAN डीएक्टिवेट कर दिया जाता है। इसकी तारीख की जानकारी भी आप नीचे देख सकते हैं और ये काम आप आराम से घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं।
- अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025
- Deadline मिस करने पर आपका PAN 1 जनवरी 2026 से निष्क्रिय हो जाएगा।
- नया PAN बनवाते समय भी आधार ऑथेंटिकेशन ज़रूरी रहेगा।
अगर PAN-Aadhaar लिंक नहीं है, तो आपके बैंकिंग ट्रांजैक्शन, म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट, या टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स अटक सकते हैं।

e-KYC और बैंकिंग में भी बदलाव
UIDAI और NPCI ने Aadhaar e-KYC सिस्टम को पहले से भी आसान और सुरक्षित बना दिया है। अब बैंक और NBFCs बिना आपका पूरा Aadhaar नंबर देखे आपकी पहचान सत्यापित कर सकते हैं, जिससे डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा दोनों मज़बूत हुई हैं।
KYC अब OTP, वीडियो कॉल या masked ID के ज़रिये पूरी की जा सकेगी, यानि अब प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और सुविधाजनक हो गई है। हालांकि UIDAI ने चेतावनी दी है कि अगर किसी का आधार पुराना या डुप्लीकेट पाया गया तो संबंधित वित्तीय प्रक्रिया रोक दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: सिर्फ ₹1 में मिलेगा JioHotstar Premium? जानें क्या सच में चल रहा है Jio का ये वायरल ऑफर
क्यों अहम हैं ये बदलाव — आपके पैसों पर सीधा असर
ये सभी बदलाव सीधे आपके फाइनेंशियल अकाउंट्स, PPF, इंश्योरेंस और निवेश पर असर डालते हैं। अगर आपका Aadhaar अपडेट नहीं है या PAN से लिंक नहीं है, तो आने वाले समय में कई तरह की परेशानियाँ हो सकती हैं।
ऐसे मामलों में आपका ट्रांज़ैक्शन फेल हो सकता है या फिर ब्याज और पेमेंट में देरी हो सकती है। बैंकिंग या इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर आपका KYC भी रिजेक्ट किया जा सकता है।
UIDAI का उद्देश्य इन नए नियमों से पहचान प्रणाली को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है, ताकि धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाई जा सके और यूज़र्स को अधिक डिजिटल सुविधा मिल सके।
अभी करें ये 4 ज़रूरी काम
UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर जाकर अपना Aadhaar status और update date चेक करें। दूसरा, Income Tax Portal पर जाकर PAN–Aadhaar linking status देखें और ज़रूरत हो तो तुरंत लिंक करें।
अपने बैंक, म्यूचुअल फंड और बीमा अकाउंट्स में Aadhaar अपडेट करें ताकि KYC संबंधी दिक्कतें न हों। चौथा, गांव या छोटे शहरों के यूज़र्स AePS के नए नियम ज़रूर पढ़ें, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































