आप भी सुबह से X(ट्विटर) को ओपन करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ न कुछ समस्या आ रही है, तो ये समस्या आपके इंटरनेट कनेक्शन को लेकर नहीं है। बल्कि, आज सुबह से ही X Down की समस्या हो रही है, जिससे कई लोग इस प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आगे X Outage की समस्या के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त का इस तारीख को हो सकता है ऐलान, ऐसे जानें आपका नाम है या नहीं
X Down: नहीं हो पा रहें अकाउंट लॉगिन
आज 15 जुलाई, 2025 को सुबह से ही X Outage की समस्या आ रही है। ये समस्या प्लेटफॉर्म पर यूजर्स द्वारा अपने अकाउंट को लॉगिन करने में ज्यादा आ रही है। जिस वजह से कई यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, और कुछ ऑफिशियल्स के काम भी रुक गए हैं।
इसके दो दिन पहले X Down की समस्या अमेरिका में हुई थी, और अब ये भारत सहित समस्या अन्य देशों में भी होने लगी है।
DownDetector की रिपोर्ट आयी सामने
कई यूजर्स द्वारा इन समस्याओं को लेकर कंप्लेंट की गई है। इसी के चलते DownDetector की रिपोर्ट भी सामने आयी है, जिसके अनुसार भारत में ये समस्या आज सुबह 8 बजे से हो रही है। इसका ज्यादा असर उन यूजर्स पर हो रहा है, जो अपने अकाउंट को लॉगिन करना चाहते हैं, बाकी जो यूजर्स पहले से लॉग्ड इन हैं, वो प्लेटफॉर्म का उपयोग कर पा रहे रहे हैं।

DownDetector की रिपोर्ट के अनुसार X Outage का असर 83 फीसदी यूजर्स को लॉगिन में और 17 फीसदी को वेबसाइट में काम करने को लेकर हुआ है। कंपनी इस पर जल्द ही कुछ निर्णय ले सकती है, और समस्या का पता लगा कर उसे ठीक किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।